बॉलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म ने आज के दिन बॉक्स ऑफिस में मचाया था तहलका

90 के दशक में बॉलीवुड ने बहुत तरक्की की। फिल्मों पर ज्यादा पैसा खर्च किया जाने लगा इससे कमाई भी ज्यादा होने लगी। फिल्में आराम से 1997 में 10 करोड़ की कमाई करने लगीं। और इनमें से जो फिल्में ज्यादा अच्छी थीं उन्होंने 20-25 करोड़ की भी कमाई की। 1997 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने पर्दे पर धमाल मचाया।

चाची 420
कमल हासन ने चाची 420 में एक बूढ़ी महिला का किरदार निभाकर दर्शकों को बता दिया कि वो सिनेमा के जादूगर हैं। अपनी बेटी से मिलने के लिए जिस तरह से वो फिल्म में दादी मां बनकर आए इसने दर्शकों के दिलों में उनके लिए खास जगह बना ली। इस फिल्म में उनका साथ तब्बू ने दिया।

इश्क
चार सुपर स्टार से सजी इस फिल्म में दर्शकों ने कॉमेडी और ड्रामा देखा। अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला जैसे स्टार्स ने फिल्म को और बेहतरीन बना दिया। इस फिल्म ने आते ही पर्दे पर धुंआधार कमाई की।

दिल तो पागल है
शाहरुख खान ने तो तरक्की की सीढ़ी ऐसे चढ़ना शुरू किया कि वो सबसे तेज दौड़ने लगे। हर साल उनकी एक से एक बेहतरीन फिल्म रिलीज हो रही थी। दिल तो पागल है में शाहरुख के अलावा करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी मुख्य भूमिका निभाई। इसमें अक्षय कुमार ने भी छोटा सा रोल निभाया। 

दीवाना मस्ताना
ये दो ऐसे भाईयों की कहानी थी जो एक ही लड़की को पसंद करने लगते हैं। इस फिल्म में गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे। कॉमेडी और ड्रामा से भरी ये फिल्म साल 1997 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही। 

परदेस
दिल तो पागल है में धमाका मचाने के बाद शाहरुख खान की एक और बेहतरीन फिल्म ने दर्शकों को दिल जीत लिया। परदेस ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी कि आज तक इसकी चर्चा होती है। अमरीश पुरी और महिमा चौधरी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।

गुप्त
बरसात से एक्शन हीरो की छवि बना चुके बॉबी देओल ने गुप्त के सहारे बाक्स ऑफिस पर एक बार फिर से तहलका मचा दिया। इस फिल्म में उनका साथ दिया काजोल और मनीषा कोईराला ने। ये साल 1997 की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही।

बॉर्डर
1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म बार्डर साल 1997 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही। इस मल्टीस्टार फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। सिनेमाघरों के अंदर दर्शकों ने भारत के वीर सैनिकों की कहानी देखी। इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक नया इतिहास रचा।

लॉकडाउन ने इस हीरोइन को सिखाया परिवार का मतलब, बोलीं, अब कभी शाम की कॉफी अकेले नहीं पी पाऊंगी

LIVE TV