उल्का गुप्ता ही नहीं ये स्टार्स भी हुए रंगभेद का शिकार  

बॉलीवुड और रंगभेद का साथमुंबई : देश ही नहीं विदेश में भी रंगभेद बुरी तरह से फैला हुआ है. बॉलीवुड और रंगभेद का साथ पुराना है. कई स्टार्स को रंगभेद का शिकार होना पड़ा है. फिल्म इंडस्ट्री मॉडर्न होते हुए भी सबसे ज्यादा रंगभेद यहीं होता है. बॉलीवुड के इन स्टार्स को भी रंगभेद झेलना पड़ा और उनके पर्सनल एक्सपीरियंस को जानकर हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें; बीजेपी आई करणी सेना के साथ, कहा- नहीं रिलीज़ होने देंगे भंसाली की ‘पद्मावती’

बॉलीवुड और रंगभेद का साथ

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका भी रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं. प्रियंका ने 12 साल की उम्र में रंगभेद का सामना अमेरिका में किया था. प्रियंका पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. सभी उन्हें ब्राउनी कहकर उनका मजाक उड़ाते थे. जिससे तंग होकर अमेरिका छोड़ दिया और वापस इंडिया लौट आईं.

तनिष्‍ठा चटर्जी

तनिष्ठा को टीवी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओमें उनके रंग को लेकर मजाक बनाया गया था. खुद पर की गई नस्लभेद टिप्पणी को लेकर चैनल और शो को खरी-खरी सुनाई. तनिष्ठा के इस कदम के लिए कई हस्तियों ने उन्हें सराहा. लेकिन प्रेम चोपड़ा इस मामले को लेकर तनि‍ष्ठा के विरोध में उतरे थे. प्रेम कहा, ‘हर किसी को खुद पर हंसना सीखना चाहिए. शाहरुख और सलमान भी खुद पर जोक्‍स करते हैं. अगर आप इस तरह के जोक्‍स को नहीं सुन सकते तो आपको इस तरह के शो में नहीं जाना चाहिए.

मनोज बाजपेई

मनोज को फिल्म जुबैदा के दौरान रंगभेद का शिकार हुए थे. इस फिल्म की क्रिटिक ने बहुत सराहना की थी लेकिन एक क्रिटिक ने मनोज से कहा कि वह किसी एंगल से राजकुमार नहीं दिखते हैं. मनोज को इस बात का बहुत दुःख हुआ था.

नंदिता दास

अपनी एक्टिंग से लोगों की तारीफ बटोर चुकी हैं. नंदिता ने कहा, ‘हम अक्सर रंगभेद का शिकार होते रहते हैं. लोग कहते रहते हैं कि उसका रंग साफ है. जैसे कि डार्क सकीं होना अच्छी बात नहीं है. फिल्मों और गानों में भी यह बात घर कर गई है.

सोनम कपूर

सोनम ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. सोनम ने एक चैट शो में कहा था कि लोगों को लगता है कि अगर आप सुंदर नहीं हैं तो आपको अच्छी एक्टिंग भी नहीं आती होगी.

बिपाशा

बॉलीवुड की बिल्लो रानी के इंडस्ट्री में कई चाहने वाले हैं तो कई उनका मजाक उड़ाने वाले हैं. बिप्स को कई फीमेल एक्टर काली बिल्ली कहते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अपने ट्वीट और बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले ऋषि कपूर ने नवाज से कहा था कि तुम्हेँ कभी भी बॉलीवुड में एकरिंग करने का मौका नहीं मिलेगा. तुम्हारी इमेज एक एक्टर जैसी नहीं है. साथ ही तुम्हारे अंदर इसकी काबिलियत भी नहीं है.

धनुष

धनुष को फिल्म रांझणा की कास्टिंग के समय डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा था कि एक हीरो को सुंदर और गोरा होना जरूरी है. उत्तर भारत के लोगों को ऐसा ही हीरो पसंद है.

फ्रीडा पिंटो

स्लमडॉग मिलेनियर की एक्ट्रेस फ्रीडा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उन्हें एक ऐड के लिए अप्रोच किया गया गया था. यह ऐड फेयरनेस क्रीम के लिए था. इस ऐड में उन्हें एक डार्क कलर की लड़की का किरदार करना था, जो क्रीम न लगाने की वजह से सांवली स्किन की थी. फ्रीडा ने इस ऐड को करने से मना कर दिया था.

हाल ही में उल्का गुप्ता ने अपने साथ हुए रंगभेद का खुलासा किया था.

LIVE TV