बीजेपी आई करणी सेना के साथ, कहा- नहीं रिलीज़ होने देंगे भंसाली की ‘पद्मावती’

करणी सेना को बीजेपी का साथमुंबई : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. फिल्म की शुरुआत से पनौती लगी हुई है. कभी कास्ट सिलेक्शन, कभी सेट पर मजदूर की मौत और अब लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. इस फिल्म को लेकर एक और मुसीबत खड़ी हो गई है. पद्मावती राजस्थान में रिलीज़ नहीं हो पाएगी. करणी सेना को बीजेपी का साथ मिल गया है. अगर डायरेक्टर इस फिल्म को राजस्थान में रिलीज़ करना चाहते हैं तो वह फिल्म की स्क्रीनिंग करनी होगी.

यह भी पढ़ें; महज सात साल की उम्र में इस एक्ट्रेस को पता चल गया इंडस्ट्री का डार्क साइड

करणी सेना को बीजेपी का साथ

राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता सशक्तिकरण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और समाज के अन्य माननीय सदस्यों के लिए रिलीज़ से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी तभी वह राजस्थान में फिल्म के रिलीज़ का निर्णय लेंगे.

अरुण चतुर्वेदी ने करणी सेना, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राजस्थान वैश्य महासभा के नेताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी.

उसके बाद कहा, ‘सभी समूह के प्रतिनिधियों का कहना था कि हम राज्य में फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दें और अगर यह राज्य में रिलीज़ होती है तो पहले इसकी स्क्रीनिंग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित समाज के दूसरे माननीय सदस्यों के सामने होनी चाहिए, फिल्म देखने के बाद ही हम फिल्म से जुड़ी आपत्तियों के बारे में बताएंगे.’

15 मार्च को कोल्हापुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. अब फिल्म की शूटिंग राजस्थान में नहीं हो पाएगी. पुलिस के मुताबिक, फिल्म में इस्तेमाल होने वाली कॉस्टयूम और घोड़ों के लिए रखे खाने को जला दिया गया. घटना के बाद फिल्म से जुड़े सदस्यों के पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है

करणी सेना के स्टेट प्रसिडेंट महिपाल सिंह ने कहा, “हम हिंदुत्व सेना को सेल्यूट करते हैं जिन्होंने कोल्हापुर में फिल्म के सेट को तोड़ा. यह हमारे जैसी ही सोच रखने वालों का काम है, हम उनसे संपर्क करेंगे.”

जनवरी में राजस्थान के जयगढ़ किले पर पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ और भंसाली के साथ मारपीट भी की थी.

 

LIVE TV