बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रिड खत्म करेेगी पाकिस्तान से घुसपैठ
जैसलमेर। पाकिस्तान से अब भारत में घुसपैठ पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजस्थान में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार साल 2018 तक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सील करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि काम शुरू हो चुका है। इस पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है। हम बॉर्डर सेक्योरिटी ग्रिड के नए कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके जरिए घुसपैठ आसानी से रोकी जा सकेगी।
कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। भारत ने हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक ने भी पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में अब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया है।
राजनाथ ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, इसीलिए बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। यह वक्त है कि जब देश एक हो जाए।
Correction: Home Ministry has decided to completely seal India-Pak border by December 2018, this will be monitored : Rajnath Singh
— ANI (@ANI) October 7, 2016
बता दें कि उरी हमले के बाद से भारत सरकार सीमा सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत चार राज्यों के प्रतिनिधि जैसलमेर पहुंचेे हैं। यह राज्य राजस्थान, पंजाब, गुजरात और जम्मूू-कश्मीर हैं। इन चार राज्यों के बॉर्डर पाकिस्तान से मिलते हैं। यही वजह है कि आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए यह बैठक हुई है। जैसलमेर में हुई इस बैठक में बॉर्डर की स्टेटस रिपोर्ट पर बात हुई और आगे की रणनीति बनाई गई।
बॉर्डर सील करनेे में कांग्रेस हुई थी असफल
बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सील करने की बात कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में भी उठी थी। लेकिन दस साल में दो बार सरकार बनाने के बावजूद कांग्रेस सरकार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को सील नहीं कर सकी। हालांकि सिर्फ दो साल में मोदी सरकार के लिए भी बॉर्डर को सील करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।