बैंक ने जारी किए नये निर्देश, अगर आप भी नहीं ले रहे ये सिक्के तो जरूर जान लें बात…

नई दिल्ली। नोटबंदी के दो साल बाद भी बाजार में अभी भी सभी प्रकार के सिक्के नहीं लिए जा रहे है। कहीं 10 का सिक्का नहीं चल रहा तो कहीं एक रुपए का छोटा सिक्का।

हालांकि ये सभी सिक्के पूरी तरह से वैध है। सरकार ने इसपर कोई बैन नहीं लगाया है। लेकिन अफवाहों के बाजार के चलते इन सिक्कों को लोग लेने से इनकार कर रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर में भी सभी सिक्के आसानी से स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। दिल्ली से लगे गाजियाबाद में रहने वाले महिपाल भाटी का कहना है कि दिल्ली में उसे किसी दुकानदार ने एक रुपया का छोटा सिक्का दे दिया था। उसने गाजियाबाद के कई दुकान में देने की कोशिश की, लेकिन उसे लेने से सभी ने इनकार कर दिया है।

फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले तो यहां तक कहते हैं कि एक रुपया कम दे दो, लेकिन यह सिक्का नहीं दो।

बैंक ने की थी सिक्का न लेने की शुरुआत बैंक के अधिकारी बताते हैं कि साल 2016 के नवंबर में जब नोटबंदी हुई थी तब बाजार में बड़े पैमाने पर सिक्के उतारे गए थे। उन सिक्कों को जब वापस बैंकों में जमा किया जाने लगा तो बैंक कर्मचारी उसे लेने में आनाकानी करते थे।

उस दौरान बैंक कर्मियों का कहना था कि नोटों को तो मशीन से गिन लिया जाएगा, लेकिन हजारों सिक्के को कौन गिनेगा। वैसे भी बैंक में कर्मचारियों की किल्लत है, ऐसे में एक ग्राहक का सिक्का गिनने में एक घंटा लगेगा, तो काउंटर पर ग्राहकों की लंबी लाइन लग जाएगी।

वैध हैं सभी सिक्के

बता दे कि जितने भी सिक्के है वह रिज़र्व बैंक के नियम के तहत ही जारी किये गए है। रिजर्व बैंक के प्रवक्ता का कहना है कि सभी सिक्के वैध है। यदि कोई सिक्का लेने से इनकार करें तो इनकी जानकारी पुलिस को दें।

टाटा की इस धांसू कार से जल्द उठेगा पर्दा, जानें इसकी सबसे खास बात…

बैंक पहले भी कर चुका हैं स्पष्ट

बैंक ने इससे पहले भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि आरबीआई द्वारा जारी किये गए सभी सिक्के वैध है। यदि कोई इसे लेने से इनकार करता है तो वह आरबीआई के नियमों का अपमान है और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। वहीं एक बार फिर से आरबीआई ने अनुरोध करते हुए कहा है कि एक और 10 के सभी वैध है, इसे सुचारू रूप से लेन देन की प्रक्रिया में शामिल करें।

LIVE TV