टाटा की इस धांसू कार से जल्द उठेगा पर्दा, जानें इसकी सबसे खास बात…

नई दिल्ली। Tata Motors 2019 मोटर शो में Tata 45X कॉन्सेप्ट को Tata Altroz नाम से लोगों के सामने पेश करेगी, तो दूसरी ओर Tata H7X कोडनाम वाली नई 7-सीटर एसयूवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाएगी।

इन दोनों के अलावा कंपनी Tata Altroz EV से भी पर्दा उठाएगी, जो देश में इलेक्ट्रिक वीइकल्स को बढ़ावा देने के प्रयास में एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है।

आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने अल्ट्रॉल इलेक्ट्रिक का एक टीजर जारी किया है। इससे साफ हो गया है कि कार में एलईडी हेडलैम्प होंगे। इसके साथ ही इसके फ्रंट में ग्रिल पर EV यानी इलेक्ट्रिक वीइकल का बैज दिया गया है।

दरअसल टाटा की यह नई इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रॉज हैचबैक पर आधारित होगी। इलेक्ट्रिक कार के अंदर ज्यादा जगह और लेटेस्ट फीचर्स मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज के साथ आएगी।

टाटा अल्ट्रॉज अपने सेगमेंट में टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली सबसे पावरफुल कार हो सकती है। कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा।

Redmi Note 7 के टक्कर में सस्ता हुआ Max Pro M2, देखें नई कीमत

माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज में टाटा नेक्सॉन वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा। इस कार की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 कारों से होगी।

LIVE TV