बैंक कर्मियो की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन 

Report:-सर्वजीत सिंह

इलाहाबाद बैंक के शाखा जयचंदपुर कटघरा को मुख्य शाखा में सम्मलित होने से ग्रामीणों और दर्जनों ग्राम प्रधानो ने आज जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग ही कि विगत 3 वर्षो जो शाखा जहा पे सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी ,उसको आखिर वहा से 10 किलोमीटर दूर क्यों सम्मलित किया जा रहा है।

gramminon ka pradarshan

ग्रामीणों की मांग है कि शाखा जयचंदपुर कटघरा को यथास्थान पर रहने दिया जाए,जिसके लिए ग्रामीणं,क्षेत्रीय प्रधानो और जनप्रतिनिधियो ने भी बैंक के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर शाखा को यथास्थान पर रहने का आग्रह किया है।

इलाहाबाद ग्रामीण बैंक सेमगढा की एक ब्रांच विगत 3 वर्षो पूर्व आदर्श ग्राम पंचायत जयचंदपुर कटघरा में खोली गयी थी, जोकि अब बैंक अधिकारियो के निर्देश से पुनः शाखा को मुख्य ब्रांच सेमगढा में सम्मलित होने का अधिकारियों ने योजना बनाई.

तीन नाबालिग बच्चियों को भगाने के दो आरोपी हिरासत में

जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और इसी क्रम में बीजेपी विधायक और सांसद को पत्र भी लिखा ग्रामीणों ने बताया बैंक गांव से 10 km दूर होने से हम ग्रामीनवशियो को अनेक असुविधाएं होंगी.

वही इस बात की जब जानकारी उच्च अधिकारियों को मिली तो मौके स्थल पर पहुँचे LDM को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बैंक को यथास्थान पर ही रहने की मांग की।

 

LIVE TV