लॉकडाउन में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, जानें कैसे

दिल्ली।  बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी इन मुश्किल की घड़ी में सरकार का साथ दिया है। बैंक ने लोन वाले लोगों के लिए ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है। इसके पहले यह ब्याज दर 7.25 प्रतिशत तक आ गई थी। यह पुरानी ब्याज दर 28 मार्च तक के लिए ही थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी हाल के दिनों में अपने रेपो रेट कम किए हैं। जो घटकर 4.4 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ब्याज दर में कटौती की है।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि सभी तरह के खुदरा और निजी ऋणों पर 28 मार्च 2020 से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर लिया जाएगा. बैंक के मुख्य कार्यकारी विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों (Interest Rate) में कटौती को बैंक ऑफ बड़ौदा ने तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया है. हम अपने ग्राहकों के आगे आकर ऋण लेने को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा बैंक आसान तरीके से उनकी ऋण जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देता है.

सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी, कल तक देने होगी रिपोर्ट

बयान के मुताबिक पहले से चल रहे ऋणों पर ब्याज दर को मासिक अंतरालों के बाद ब्याज दरों में किए जाने वाले बदलाव के समय आरएलएलआर के अनुरूप कर दिया जाएगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने भी अपनी ऋण ब्याज दरों में कटौती की है.

LIVE TV