बैंक आफ बड़ौदा ने धूम धाम और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया 112वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट- अनुराग पाल

उत्तराखंड: काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना 112 वां स्थापना दिवस मनाया| इस मौके पर काशीपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली तथा बैंक की नवीन मंडी शाखा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्राइमरी और अन्य स्कूलों में सहायतार्थ पंखे इत्यादि सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही सुल्तानपुर पट्टी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया।

बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया 112वां स्थापना दिवस

काशीपुर बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन मंडी शाखा ने 112 वां स्थापना दिवस धूम धाम और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया।

बैंक ऑफ बड़ौदा की काशीपुर स्थित नवीन मंडी शाखा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सर वाला द्वितीय में छोटे बच्चों को मिड डे मील के भोजन हेतु स्टील प्लेट्स थाली एवं पानी की बोतलों का वितरण किया। साथ ही विद्यालय को बैंक की शाखा की तरफ से एक 20 लीटर पानी की टंकी भी प्रदान की गई|

जानिए 11 साल हो गये अभी तक नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी , रिसर्च में हुआ खुलासा…

बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राकेश कुमार ने बच्चों को बैंक के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिष्ठान वितरण किया एवं बैंक स्थापना की जानकारी दी, साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया।

वही सुल्तानपुर पट्टी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैनर तले बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृक्षारोपण भी किया।

इसी क्रम में नवीन मंडी शाखा के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिस सर  वाला द्वितीय में भारी गर्मी की परेशानी को देखते हुए इस अवसर पर चार विद्युत पंखे भी प्रदान किए गए|

बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया 112वां स्थापना दिवस

इसके अलावा स्कूल के स्टाफ और बच्चों को मिष्ठान भी वितरण किया गया साथ ही मेधावी छात्रों को बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राकेश कुमार द्वारा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया|

उन्होंने बच्चों को शिक्षा स्वच्छता एवं जल संचय का महत्व भी बताया उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में जल संचय को एक मिशन के रूप में लिया है अतः सभी बच्चों को पानी को बचाने की इस मुहिम में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए और यदि बच्चे चाहे तो पानी के दुरुपयोग को रोका जा सकता है|

Zee5 सिर्फ मोबाइल के लिए ला रहा स्पेशल प्लान, देखें क्या है खास

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिस्सर वाला के प्रधानाचार्य श्री संजय राणा, बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन मंडी शाका के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राकेश कुमार, अग्रिम प्रबंधक श्रीमती ईशा घई, वरिष्ठ प्रबंधक कविता जोशी, स्पेशल असिस्टेंट सत्यपाल शर्मा के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ एवं बैंक कर्मी सम्मिलित हुए।

LIVE TV