जानिए 11 साल हो गये अभी तक नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी , रिसर्च में हुआ खुलासा…

देश के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार 11वें साल सैलरी पैकेज नहीं बढ़ाया है. उनका पैकेज 15 करोड़ रुपए पर स्थिर है.मुकेश अंबानी आज जो सैलरी लेते हैं वो उन्होंने 2008-09 में तय की थी, यानी तब से अब तक उन्होंने अपनी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं की है.

 

 

बतादें की RIL ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, कि मुकेश अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. 2018-19 के लिए उनके पारिश्रमिक में वेतन और भत्ते के रूप में 4.45 करोड़ रुपये शामिल थे, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त 4.49 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है.

जहां सैलरी पैकेज में कमीशन 9.53 करोड़ रुपये है. लेकिन अतिरिक्त सुविधाएं 27 लाख रुपये से बढ़कर 31 लाख रुपये कर दी गई हैं. वहीं रिटायरमेंट लाभ 71 लाख रुपये है. कुल मिलाकर मुकेश अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये सालाना है.

देखा जाये तो 31 मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी के बाकी निदेशकों के सैलरी पैकेज में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. मुकेश अंबानी के चचेरे भाई निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी को 2018-19 में 20.57-20.57 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. 2017-18 में उनका सैलरी पैकेज 19.99 करोड़ रुपये और 2016-17 में 16.58 करोड़ रुपये था.

साल 2015-16 में निखिल का सैलरी पैकेज 14.42 करोड़ रुपये और हितल का सैलरी पैकेज 14.41 करोड़ रुपये था. वहीं 2014-15 में 12.03 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज था.

खबरों के मुताबिक कंपनी के कार्यकारी निदेशक पी.एम.एस. प्रसाद के सैलरी पैकेज को 8.99 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10.01 करोड़ रुपये कर दिया गया और कंपनी के रिफाइनरी चीफ पवन कुमार कपिल का सैलरी पैकेज 3.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.17 करोड़ रुपये कर दिया है.

वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी और गैर-कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को कमीशन के तौर पर 1.65 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी. जबकि 2017-18 में ये सैलरी 1.5 करोड़ रुपये और उससे पहले पिछले साल 1.3 करोड़ रुपये थी. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य को कमीशन के रूप में केवल 75 लाख रुपये मिले, क्योंकि उन्हें 17 अक्टूबर, 2018 से RIL के बोर्ड में नियुक्त किया गया था.

दरअसल मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की सिटिंग फीस 6 लाख से बढ़कर 7 लाख रुपये कर दी गई है.वहीं नीता अंबानी के अलावा, अन्य गैर-कार्यकारी निदेशकों में मानसिंह एल भक्त, योगेंद्र पी त्रिवेदी, दीपक सी जैन, रघुनाथ ए माशेलकर, आदिल ज़ैनुलभाई, रामिंदर सिंह गुजराल, शमीत बनर्जी और अरुंधति भट्टाचार्य शामिल हैं, जिनकी सैलरी में बढ़ोतरी की गई है.

 

 

 

LIVE TV