Xiaomi और Timex मिलकर लांच करेंगे बेहतरीन वियरेबल डिवाइस, जानें क्या होंगी खूबियाँ

नई दिल्ली| चीनी कंपनी शियाओमी की वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनी हुआमी ने बुधवार को नए स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स विकसित करने तथा वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए टाइमेक्स समूह से साझेदारी करने की घोषणा की है।

Xiaomi और Timex

टाइमेक्स के नई पीढ़ी के लिए स्मार्टवाच विकसित करने के की जरूरत को देखते हुए उसके विशेषज्ञों को हुआमी की आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी, एप डिजायन और निर्माण क्षमताओं की सहायता मिलेगी।

हुआमी कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और चेयरमैन वांग हुआंग ने कहा, “हम अपने संयुक्त कस्टमर बेस में स्मार्टवाचेज वितरित करने और मार्केटिंग करने, बिजनेस मॉडल्स को विकसित करने के लिए और स्थापित ऑनलाइन तथा ऑफलाइन चैनलों से लाभ पाते हुए वैश्विक बाजार में कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन मजबूती का लाभ उठाएंगे।”
भारत की इस जगह पर जाते हैं सिर्फ कपल्स, अगर भाई बहन चलें जाएं तो हो जाए अनर्थ
समझौते का उद्देश्य अमेरिका और यूरोप जैसे मजबूत बाजारों के साथ-साथ भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में दोनों कंपनियों की स्थिति मजबूत करना है।

टाइमेक्स समूह के सीईओ और चेयरमैन टोबियास रीस-श्मिड्ट ने कहा, “हुआमी के साथ, हम स्मार्टवाच की एक नई पीढ़ी लाएंगे।”

2013 में शुरुआत के बाद हुआमी ने करोड़ों स्मार्ट वियरेबल डिवाइसेज की बिक्री कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

LIVE TV