बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल पहुंची रायबरेली, बच्चों को बांटी किताबें और ड्रेस

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, अनुपमा जायसवाल मंगलवार को रायबरेली पहुंची. जहाँ उन्होंने  जनपद के लालगंज स्थित  वी0आर0सी0 पहुंची. जहाँ उन्होंने स्कूल चलों अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को जूता, मोजा व पाठ्य पुस्तक ड्रेस बांटी।

बेसिक शिक्षा मंत्री

इसके अलावा मंत्री ने वंहा मौजूद रहे अभिभावकों से कहा कि सभी  बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे, सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस, मिडडे मील दिया जाता है जिसका लाभ लें और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करे।

यही नहीं मंत्री ने कार्यक्रम में आयोजित गोदभराई संस्कार में भी शिरकत की और महिलाओं को शगुन की टोकरी दी।

वंही मन्त्री ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल सुधार कर रही है , बच्चों के लिए उपलब्ध सामग्री ड्रेस ,पाठ्यपुस्तके ,मिडडे मील सभी तरह की व्यवस्थाएं समय से हो रही है और सभी गुडवत्ता से परिपूर्ण है।

विद्युत विभाग के जेई के उत्पीड़न से परेशान युवक ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

कहीं कोई एक दो अपवाद हो सकता है उस पर भी काम हो रहा है और यह सभी के सहयोग से ही हो सकता है। हमें खुद जागरूक होने की जरूरत है।

LIVE TV