विद्युत विभाग के जेई के उत्पीड़न से परेशान युवक ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

REPORT- VIJAY KUMAR/MUZAFFARNAGAR

मुज़फ़्फ़रनगर मीडिया सेंटर में एक युवक ने प्रेस वार्ता करते हुए विद्युत विभाग के जेई पर उत्पीड़न करने साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद नीरज नाम के पीड़ित युवक ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की भी मांग की थी।

इस मामले में एक दर्दनाक मोड उस समय आ गया ,जब पीड़ित नीरज ने मंगलवार को जनपद बिजनौर के कलेक्ट्रेट में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली,मृतक नीरज आज अपनी बहन के घर जाने के लिये बिजनौर गया था।

उत्पीड़न

घटना के बाद मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन में हड़कम मच गया और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल में जुट गया ।

दरअसल आज बिजनौर कलेक्ट्रेट में एक युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली , युवकी की पहचान मुज़फ्फरनगर के मीरापुर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी नीरज नाम के रूप में हुई हैं।

जिसके बाद मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योकि नीरज नाम का ये वो ही युवक था ,जिसने एक विद्युत विभाग के जेई पर उत्पीड़न करने जैसे कई गंभीर आरोप लगते हुए ,जिलाप्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई थी। मृतक नीरज ने बाकायदा मुज़फ्फरनगर मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी थी और इच्छामृत्यु की मांग भी की थी।

नीरज ने मुज़फ्फरनगर मीडिया को मरने से पहले जानकारी देते हुए कहा था कि मैं जीना नहीं चाहता हूँ , मेरे बच्चो का क्या होगा , मैं बहुत परेशान आ गया हूँ, रोटी खाने के भी लाले आ गये है। एक साल पहले मेरी आटा चक्की पर बिजली वाले आये थे उन्होंने कहा कि पाँच किलोवाट का कनेक्शन लगवाओ ये कम है।

मैने कहा कि मेरा कनेक्शन पाँच किलोवाट का ही है। उन्होंने कहा कि तुम्हे हमें दो हजार रूपये महीना देने पड़ेगे , मैने कहा कि मैं दो हजार रूपये महीना कहाँ से दूंगा कभी-कभी काम कम होने के कारण बिजली का बिल जमा करने के लिए पड़ोसियों से हजार – पांच सौ रूपये उधार लेकर बिजली का बिल जमा करता हूँ।

मऊ जिले की जेल में धड़ल्ले से चल रहा गांजा का कारोबार, वीडियो वायरल होने से खुली पोल

जेई विनती सैनी है उन्होंने मुझ पर 4 लाख 87 हजार रूपये का जुर्माना लगाया और मेरा कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटने के बाद मुझे आधे घण्टे में बिजली घर पर बुलाया और कहा कि दो लाख रूपये दे दो मामला यही के यही निपट जायेगा।

बिल समय पर जमा करता था। मैं दो लाख रूपये कहा से लाता , फिर हमने कोर्ट से स्टे लिया। मेरी ईच्छा ये है कि अब मैं जीना नहीं चाहता।

LIVE TV