बेट मिडलर ने इस सिंगर की तारीफ में ये क्या कह दिया
लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड सिंगर बेट मिडलर गायिका एडेल को बहुत मजाकिया मानती हैं।
दोनों का परिचय दिग्गज गायक और दोनों के दोस्त एल्टन जॉन ने कराया था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, मिडलर को जब यह पता चला कि एडेल उनसे मिलना चाहती हैं तो वह बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने उन्हें अपने घर दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया।
यह भी पढ़ें; ‘जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा’ रशियन वर्जन जब डीजे पर बजेगा तो पप्पू भी नचेगा
मिडलर ने ‘मैजिक रेडियो’ के दिए साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगता है कि वह (एडेल) हमारे समय की बेहतरीन गायिकाओं में से एक हैं। मुझे उनका गीत लिखने का कौशल बहुत पसंद है। वह बढ़िया संप्रेषक और बेहद मजाकिया हैं।”
यह भी पढ़ें; एक लाख लोगों में से किसी एक को होती है ये बीमारी लेकिन इस बच्चे को क्यों हुई
बेट मिडलर की मुलाकात
बेट के मुताबिक, उन्होंने एडेल से लॉस एंजेलिस में मुलाकात कर उनके साथ समय बिताया।
एल्टन जॉन ने एडेल को अपने घर खाने पर बुलाया था तो उस समय उन्होंने (एडेल) मिडलर से मिलने की इच्छा जताई थी, जिससे मिडलर बेहद प्रभावित हुई थीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बेहद कम लोग ही उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं।
बेट ने कहा, “अधिकांश लोग पॉल मैकॉटर्नी या ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से मिलना चाहते हैं, लेकिन मुझसे नहीं मिलना चाहते। मैंने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी कि उम्र के इस पड़ाव पर मेरा इस तरह का कोई प्रशंसक होगा। मैं उन्हें प्यार करती हूं। वह हमारे घर आईं और हमने एडेल के लिए खाना बनाया।”