एक लाख लोगों में से किसी एक को होती है ये बीमारी लेकिन इस बच्चे को क्यों हुई

अक्षज खंडेलवालदिल्ली : घर में बड़े बच्चों की शैतानियों से कभी परेशान तो कभी हैरान होते हैं. इन बच्चों की वजह से घर का माहौल बेहद खुशनुमा बना रहता है. लेकिन एक बच्चा ऐसा भी है जो जन्म से ही एक अजीब बीमारी से जूझ रहा है. इस बीमारी का नाम klippel-Trenaunay Syndrome (KTS) है यह बीमारी एक लाख लोगों में से किसी एक को होती है. इस बच्चे का नाम अक्षज खंडेलवाल है, जो सिर्फ तीन साल का है. छोटी उम्र में ही अक्षज इस दर्दनाक बीमारी का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ें; अहोई अष्टमी व्रत आज, संतान के सुख के लिए रखेंगी निर्जला व्रत

बीमारी की वजह से अक्षज का पैर उसकी बढ़ती उम्र से चार गुना तेजी से बढ़ रहा है.

उसके शरीर का दाहिना हिस्सा उसके शरीर से बड़ा है.

अक्षज न तो ठीक से चल पाता ना ही वह बैठ पाता है.

अगर वह चलने की कोशिश करता है तो उसके पैर से खून बहने लगता है.

यह भी पढ़ें; ‘जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा’ रशियन वर्जन जब डीजे पर बजेगा तो पप्पू भी नचेगा

अक्षज खंडेलवाल का इलाज

अक्षज के पेरेंट्स ने उसका इलाज कई जगह कराया.

लेकिन किसी के पास इस बीमारी का सही इलाज नहीं है.

समय के साथ उसकी बीमारी भी बढ़ रही है. इस इझ से अक्षज की सेहत भी दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है.

अक्षज के पेरेंट्स को हमेशा यही डर लगा रहता है कि उसे कुछ हो न जाए.

अक्षज के पिता अंकुर खंडेलवाल ने उसकी बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता है.

उनका कहना है कि वह उस कुछ नहीं बताएंगे.

अक्षज के पिता उसे स्कूल नहीं भेजते उन्हें यह डर लगा रहता है कहीं बच्चे उसका मजाक ना बनाए.

हम दोनों ने उसे बता रखा है कि अगर कोई उसका मजाक उड़ाए तो व उनसे लड़ाई न करे.

इस बीमारी के बाद भी अक्षज खुद को दूसरे बच्चों से अलग नहीं समझता है. वह इसे भगवान का तोहफा समझता है. अक्षज खुद को स्पेशल समझता है.

LIVE TV