‘कोरिया’ में मची धूम, इधर राष्ट्रपति ने बजाई घंटी… उधर पैदा हो गई जीएसटी

बेटी का नाम जीएसटीरायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया (बैकुंठपुर) जिले में एक जुलाई को जन्मी बच्ची का नाम उसके माता-पिता ने ‘जीएसटी‘ रखा है। देशभर में एक जुलाई से ही एक देश-एक कर यानी ‘जीएसटी’ लागू किया गया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए दंपति ने बेटी का नाम जीएसटी रखा। पेशे से कारपेंटर का काम करने वाले 30 वर्षीय जगदीश की पत्नी सरोजनी ने एक जुलाई को एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ‘जीएसटी’ रखा है।

यह भी पढ़े:-जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा ने लगाई जीएसटी पर मुहर

लोगों का मानना है कि ये जीएसटी ही आने वाले समय में गांव की पहचान बनेगी।

यह भी पढ़े:-भारत और इजरायल ने लिखी दोस्ती की नई इबारत, दोनों देशों में 7 अहम समझौते पर हुए हस्ताक्षर

बेटी का नाम जीएसटी रखे जाने पर जगदीश का कहना है कि जीएसटी को लेकर एक जुलाई को पूरे देश में एक नई क्रांति का आगाज हुआ। इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी बेटी का नाम भी जीएसटी रखने का फैसला लिया। उसके कहने पर ही दादी ने भी इस नाम पर सहमति जताई और बेटी का नाम ‘जीएसटी’ रख लिया।

LIVE TV