भारत और इजरायल ने लिखी दोस्ती की नई इबारत, दोनों देशों में 7 अहम समझौते पर हुए हस्ताक्षर

ऐतिहासिक यात्रानई दिल्ली। इजरायल की तीन दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन बुधवार को अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत के बाद एक साझा बयान भी जारी किया है। इसके साथ ही साथ दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं।

अपने साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार डिनर के लिए इजरायली पीएम नेतन्याहू का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि भारत इजरायल के लोगों द्वारा की गई तरक्‍की की प्रशंसा करता है।  लोकतांत्रिक मूल्‍यों और आर्थिक विकास पर दोनों देशों का विश्वास और सोच एक जैसी है। मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल का सहयोग वैश्विक शांति और स्थिरता में भी महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने इजरायल की विशेषताएं बताते हुए कहा कि इजरायल जल और कृषि की तकनीक में बहुत आगे है। इस मुद्दे को लेकर हमारी बातचीत भी हुई है।

इन सबके साथ इजरायल में उस मुद्दे पर भी बातचीत हुई जो भारत के लिए सबसे बड़ा नासूर बना हुआ है। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों द्वारा फैलाई जा रही हिंसा से पीड़ि‍त है और इजरायल इससे निपटने के लिए भारत का साथ देगा। इसके साथ साथ पश्चिम एशिया पर भी हमारी बातचीत हुई।

दोनों देशों के बीच कुल 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इसरो और इजरायली स्पेस कंपनी के बीच समझौता शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश में जल प्रबंधन के साथ साथ भारत में जल संरक्षण को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है। साथ ही कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, रोजगार, एविएशन और अंतरिक्ष क्षेत्रों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता हुआ है। इस मौके पर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि आज का दिन दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक दिन है।

ड्रैगन के साथ हालात हुए और भी नाजुक, चीन ने भारत में अपनी कंपनियों को किया अलर्ट

बता दें कि इजरायली पीएम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति रेयुवेन रिवलिन से मुलाकात की थी। इजरायल के राष्ट्रपति रिवलिन ने भी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया था। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के रिश्ते मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

भारत और चीन के बीच इस एक तरीके से खत्म हो सकता है विवाद, नहीं होगा युद्ध लेकिन…

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की इजराइल यात्रा पर कल मंगलवार को तेल अबीब पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने सीमित वार्ता के लिए नेतन्याहू से मुलाकात की थी और इसके बाद वहां शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की। इजराइली प्रधानमंत्री द्वारा मोदी के भव्य स्वागत और मेजबानी करने तथा दोनों देशों के बीच के रिश्तों का एक अहम अध्याय लिखने में अहम भूमिका निभाने पर नेतन्याहू का शुक्रिया भी अदा किया।

बता दें कि इजरायल भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित था और खुद नेतन्याहू ने भारतीय पीएम मोदी की पहली यात्रा को महत्व देते हुए खुद बेन गुरियान हवाई अड्डे गए थे। इससे पहले यह सम्मान सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति और पोप के लिए ही था।

LIVE TV