बुलंदशहर बन रहा गंदगी का अंबार, पढ़िए लाइव टुडे की विशेष रिपोर्ट

रिपोर्ट: कपिल सिंह/ बुलंदशहर

सरकार भले ही स्वच्छता के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाए, कितना खर्चा करले. लेकिन अगर पालिकाकर्मी सफाई पर ध्यान देना ही बन्द करदें तो फिर क्या हो।

शुरुआत करते हैं नगरपालिका के बाहर से गो ग्रीन गेट ग्रीन बड़े बड़े अक्षरों से लिखा है. लेकिन दो कदम पर शौचालय है 24 घंटे से ज्यादा हो गया है शौचालय में  लगातार पानी बह रहा है.

नगर पालिका के कर्मचारियों को  टोटी लगाने की सुध नहीं है  आखिर जल ही जीवन है जल का महत्व कौन समझे है.

गंदगी का अम्बार

यूपी के बुलंदशहर से गंदगी की जो तस्वीरें हैं वो तो यही दर्शाती हैं रिपोर्ट देखिए-

साल तक केंद्र में रही मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन जैसी ना सिर्फ योजना चलाईं बल्कि पीएम मोदी, और सीएम योगी खुद कई बार खुद हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर गए थे. मक़सद था स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करना. लेकिन क्या हो अगर सफाई की ज़िमेदारी लिए बैठी नगर पालिका ही अगर सफाई पर ध्यान देना बंद करदे।

गंदगी के अम्बार की ये तसवीरें यूपी के बुलंदशहर नगर की हैं,

तस्वीरों को देखकर ये समझना मुशिकल नहीं है कि सफाई योजना पर सरकार के करोड़ों खर्च करने के बाद भी अधिकारी कैसे स्वच्छता को पलीता लगा रहे हैं।

इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की अगर माने तो बुलंदशहर में ये हालात दिन दो दिन से नहीं बल्कि महीनों से बने हुए हैं, स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार शिकायत के बाद भी कोई सफाई कर्मी इन नालों से कूड़ा निकालने नहीं आता, और हालात तब बद से बदतर हो जाते हैं जब कूड़ा जमा होने से ये नाले चॉक हो जाते हैं।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

हमारी टीम ने इस प्रकरण पर बुलंदशहर नगर पालिका ईओ से भी उनका पक्ष लेना चाह्या लेकिन ईओ साहब से हमारी टीम की मुलाकात नहीं हो सकी।

खैर अब देंखने वाली बात ये होगी कि लाइव टुडे की इस रिपोर्ट को देखने के बाद ईओ साहब नगर में सफाई को लेकर गंभीर होते भी हैं, या फिर शहर को मजबूरन युहीं गंदगी झेलनी पड़ती है ?

LIVE TV