
REPORT-कपिल सिंह / बुलंदशहर
सोमवार को जिलाधिकारी अभय सिंह ने ईद से पूर्व ईदगाह व उसके रास्तो का मुआयना किया।
उन्होंने ईदगाह की सफाई व्यवथा के लिए ईओ नगर पालिका को आदेश दिए कि नमाज पढ़ने के रास्ते ओर ईदगाह की सफाई व्यवस्था सही रखी जाए। ईद वाले दी उस सड़क पर कोई भी आवारा पशु दिखाई नही देना चाहिये।
बिजली अधिकारी को निर्देश दिए कि नमाज के समय उक्त स्थान की बिजली काट दी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए। लेकिन नमाज खत्म होने के कुछ समय बाद बिजली सुचारू कर दी जाए।
पुलिस के अधिकारियों से कहा कि नमाज के समय रुट डायवर्ट कर दिया जाए ताकि नमाज पढ़ने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
इस साल ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
अधिकारियों को जरूरी निर्देश देकर डीएम पैदल ही अंसारी रोड, ईदगाह रोड का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि ईद के पर्व व्यवस्था सुचारू करना ही हमारा उद्देश्य है।