बुआ से रहे सावधान, कभी भी मिला सकती हैं भाजपा से हाथ

अखिलेश यादवलखनऊ।   यूपी के 11 जिलों में आज पांचवें चरण के लिए मतदान पूर्ण हो चुका है और उधर अखिलेश यादव देवरिया में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। मायावती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बुआ, तो कभी भी बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं। आप लोग उनसे सावधान रहें। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया और समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।

छठे चरण के लिए 4 मार्च को मतदान होना है। भाषण शुरू करते ही उन्होंने पीएम मोदी पर नोटबंदी को लेकर हमला किया। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोट काला या सफेद नहीं होता, लेकिन लेनदेन काला-सफेद होता है। मोदी की मन की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काम की बात भी कभी कर लें। बीजेपी वाले पूछते हैं कि सपा अपना काम बताएं, हम कहते हैं आप तीन साल का ब्योरा दें।

बीते दिनों मोदी ने यूपी में नकल वाली बात पर अखिलेश पर हमला किया था,  आज अखिलेश ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि वो जो सूट पहनते हैं वो कहां से नकल करके लाएं हैं।

LIVE TV