बीबीडी की डेंटल कोर्स की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बिस्तर पर पड़ा मिला शव

रिपोर्ट- शिवा शर्मा/लखनऊ 

राजधानी पुलिस एक बार फिर छात्रा की हत्या के मामले को  छुपाने में जूटी रही कैंट थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय छात्रा की हत्या करके आत्महत्या दिखाने की कोशिश नाकाम साबित हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का  खुलासा हुआ तो पुलिस पूरे मामले में बचती नजर आई.

बाइट देने से सुबह से शाम तक टहलती रही  देर रात सीओ कैंट  तनु उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए आरोपी फरार ब्वॉयफ्रेंड  की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित कर दी।

chhatra ki hatya

लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र स्थित निलमथा इलाके में बीबीडी डेंटल कोर्स फाइनल ईयर की छात्रा का शव कल संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मिला। कमरे के अंदर पंखे से फंदा लटका रहा था.

SCO समिट के मंच पर पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी और इमरान

दूसरी तरफ बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। घटना स्थल से साक्ष्य बटोरे गए। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

आज रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है. जिसके बाद से पुलिस आरोपी युवक प्रकाश चंद्र आर्य की तलाश में जुट गई है।

जो पास की ही कॉलोनी दुर्गापुरी का रहने वाला है लेकिन घटना के दिन से ही फरार चल रहा है।

पूरा मामला कैंट थानाक्षेत्र के निलमथा स्थित विजय नगर का है। यहां बीबीडी डेंटल कोर्स फाइनल ईयर की छात्रा प्रिया सिंह (25) का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था बताया जा रहा था कि मृतका के पिता प्रकाश सिंह बिहार में प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं। उसने मिलने मृतका की मां और दादी दो दिन पहले बिहार गए थे।

घटना के समय मृतका घर में अकेली थी। कमरे के अंदर पंखे से फंदा लटका रहा था, दूसरी तरफ बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था ।

वहीं जब पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं घरवालों से पूछताछ की तो मामला संदिग्ध  लगता देख जांच में जुट गई  वही जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए तो  बड़ा खुलासा हुआ कि युवती की हत्या की गई है ।

वहीं पुलिस ने छानबीन में मृतका के मोबाइल से कॉल डिटेल की भी जांच की जिसमे प्रकाश चंद्र आर्य की डिटेल सामने आई है। सीओ कैंट तनु उपाध्याय के मुताबिक, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फिलहाल पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर 302 का मुकदमा दर्ज कर  आरोपी युवक की तलाश में  जुट गई है।

SCO समिट के मंच पर पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी और इमरान

वही आपको बता दें कि पोस्मार्टम की रिपोर्ट के अनुसार भारी भरकम चीज से छात्रा के ऊपर हमला हुआ है. जिसके वजह छात्रा की हुई मौत पुलिस के मुताबिक संदिग्ध अवस्था में मिली लड़की की लास के पास से 5 मोबाइल फोन मिले.

जिनमे से 3 मोबाइल फोन मूर्तक लड़की के थे और 2 मोबाइल फोन जो की प्रकाश चन्द्र आर्या नाम के युवक के मिले है जो कि घटना के समय उसकी लोकेशन छात्रा के पास पाई गई हैं. जो की घटना के बाद से ही अभी फरार है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

LIVE TV