मंदिर परिसर में ऐसी शर्मनाक हरकत, बीजेपी के 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। यूपी के हरदोई में एक मंदिर परिसर में शिवलिंग को हथोड़े से तोड़ने का मामला सामने आया है। शिवलिंग तोड़ने का आरोप भाजपा सरकार के एक मंत्री के करीबी और भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पर लगा है।

बीजेपी

बीजेपी नेता की अगवाई में मंदिर के बगल में मीटिंग चल रही थी उसी मीटिंग में कुछ लोगो ने कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर होने और मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए मंदिर में घुसकर शिवलिंग तोड़ दिया। शिवलिंग को हथोड़े से तोड़ने की जानकारी के बाद मुहल्ले में भीड़ जुटने पर बीजेपी नेता और सारे लोग मौके से भाग खड़े हुए । मंदिर में शिवलिंग तोड़ने के बाद तनाव के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही मुहल्ले के लोगो की तहरीर पर भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मंदिर परिसर में शिवलिंग तोड़े जाने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के सुभाष नगर मोहल्ले का है।  जहां एक दुर्गा मंदिर में शिवलिंग को कुछ लोगो ने हथोड़े से तोड़ दिया ।

कश्मीर मुद्दे पर आज का दिन ‘सुप्रीम’ 370 हटाए जाने के खिलाफ आज सुनवाई

बताया जाता है मंदिर के बगल के परिसर में भाजपा सरकार के मंत्री के करीबी भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष अरुण मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग बुलाई गयी थी। इसी मीटिंग में कुछ लोगो ने कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बने होने और मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए मंदिर में घुसकर हथोड़े से शिवलिंग तोड़ा दिया।

शिवलिंग तोड़ते देखकर मुहल्ले के लोगो की भीड़ मौके पर जुटने लगी तो मीटिंग कर रहे बीजेपी नेता और समर्थक मौके से भाग खड़े हुए। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को बिगड़ता देख मंदिर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी।  वहीं पुलिस ने भाजपा नेता अरुण मौर्या समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मंदिर परिसर में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है।

 

 

LIVE TV