बीजेपी हर फोन में बजाएगी ‘बदलाव’ की टोन

बीजेपीनई दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विकास पर्व मना रही है। बीजेपी सरकार अब देश में किए ‘बदलाव’ को हर मोबाइल पर सुनना चाह रही है।

26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 2 मिनट 49 सेकेंड के ‘बदलाव’ गाने को ट्विट किया था। इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई थीं।

अब भाजपा अपने लॉन्च किए गए थीम सॉन्ग ‘मेरा देश बदल रहा है..’ को डाउनलोड करने के लिए कस्टमर्स को मैसेज भेज रही है। इस थीम सॉन्ग को ज्यादा से ज्यादा लोगों की रिंग टोन बनाने के लिए बीजेपी की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को कहा गया है।

बीजेपी फोन के सहारे बनाएगी पहुँच

इस टोन के सहारे केंद्र सरकार आम जनता तक पहुंचना चाह रही है। पार्टी मान रही है कि यूपी चुनाव में भी उसे इस टोन से मदद मिलेगी।

सभी टेलिकॉम कंपनियां थीम सॉन्ग को रिंग टोन बनाने के लिए जुट गयी हैं। इसको गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है। इसकी डाउनलोडिंग बिलकुल फ्री है। इसका सब्सक्रिप्शन कंपनियां तीन साल तक मुफ्त दे रही हैं।

पहले जब पार्टी ने 10 करोड़ से अधिक लोग ऑनलाइन सदस्यता अभियान के जरिए जोड़े थे। अब इन सदस्यों से संपर्क साध कर उनको भी थीम सॉन्ग को रिंग टोन बनाने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता डॉ़ चंद्रमोहन ने कहा कि ‘सरकार ने बेहतरीन काम किया है। उसकी उपलब्धियों को लोगों को बताना और उससे जोड़ना कार्यकर्ता की जिम्मेदारी और स्वाभाविक उत्साह दोनों ही है’।

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं इस नाते राज्य के हर बूथ तक बीजेपी अपनी पहुँच बनाना चाहती है। पार्टी ने सवा लाख बूथ अब तक गठित किए हैं। पार्टी इसके तहत दीवारों के जरिए प्रचार अभियान में जुट गयी है।

इस तरह से प्रचार के ले बाकायदा हर बूथ में पांच दीवारों पर कार्यकर्ताओं को नारा लिखने का ‘टारगेट’ भी मिला है। दीवारों पर प्रचार के लिए तीन नारे बनाए हैं। नारों के बोल कुछ यूं हैं ‘भेदभाव न अत्याचार, सबके सपने हों साकार, गुंडाराज न भ्रष्टाचार, अबकी बार बीजेपी सरकार’। हालाँकि दीवारों पर प्रचार के दौरान पार्टी के निशान या कलर को लेकर कोई निर्देश नहीं है।

यह सब तय रणनीति के हिसाब से हो रहा है। रणनीतिकार चाहते हैं कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा लोगों की जुबां पर था ठीक वैसे ही यूपी में चुनाव से पहले ‘अबकी बार, बीजेपी सरकार’ को लोगों की जुबां पर वैसे ही चढ़ा दिया जाए।

दीवारों पर प्रचार के काम की डिजिटल मॉनीटरिंग होगी। एक खास एंड्रॉयड ऐप यूपी बीजेपी के लिए वॉल पेंटिंग का डिजाइन किया गया है। यह ऐप सभी बूथ के कार्यकर्ता को डाउनलोड करके उसमें अपना पंजीकरण करना होगा। कार्यकर्ता को वैरीफिकेशन के बाद रजिस्टर किया जाएगा।

रजिस्टर्ड कार्यकर्ता बूथ पर की गई वॉल पेटिंग की फोटो खींचकर अपलोड करेगा। इसके साथ बूथ व गांव के साथ ही लैंडमार्क का भी जिक्र करना होगा। पार्टी को इस तरह से हर बूथ पर दिवार प्रचार का स्टेटस ऑनलाइन मिलता रहेगा।

 

LIVE TV