बीजेपी अध्‍यक्ष और रक्षा मंत्री के खिलाफ अपनों ने शुरू की जंग, इतिहास न दोहराने की चेतावनी

बीजेपी अध्‍यक्षपणजी| बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को गोवा में अपनों के विरोध का सामना करना पड़ा है| 2017 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभियान की शुरुआत करने आए अमित शाह को आरएसएस राज्य इकाई प्रमुख सुभाष वेलिंगकर का विरोध झेलना पड़ा है| सुभाष भारतीय भाषा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भी हैं|

यह भी पढ़ें : आर्मी एयरबेस पर फिर हमले की तैयारी, पकड़ा गया ना’पाक’ जासूस

अमित शाह पणजी में बूथ वर्कर्स को संबोधित करने के लिए आए थे| उनके साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, राज्य के मंत्री, राज्य बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर सहित अन्य पदाधिकारी और नेता भी मौजूद थे|

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के आते ही देश में आपातकाल से भी बदतर हालात पैदा हो गए

इस दौरान अचानक बीजेपी की नीतियों से खफा चल रहे सुभाष वेलिंगकर के लगभग 200 समर्थकों ने बीजेपी विरोधी नारे लगाए| अमित शाह के दल को काले झंडे भी दिखाए गए|

सुभाष वेलिंगकर ने बीजेपी पर क्षेत्रीय भाषा विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है| वेलिंगकर की नाराजगी गोवा के प्राइमरी स्कूलों में सरकार के कोंकणी और मराठी भाषाओं को पढ़ाई का माध्यम न बनाने को लेकर भी है|

वेलिंगकर ने चेतावनी दी है कि इतिहास न दोहराया जाए| उनका कहना है कि राज्य में अंग्रेजी भाषा को प्रमोट किया जा रहा है, जो स्वीकार नहीं किया जा सकता| वेलिंगकर ने राज्य में अंग्रेजी माध्यम वाले सरकारी स्कूलों को आर्थिक अनुदान देने के फैसले का भी विरोध किया है|

LIVE TV