आर्मी एयरबेस पर फिर हमले की तैयारी, पकड़ा गया ना’पाक’ जासूस

आर्मी एयरबेसजैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से बड़ी संख्या में सैन्य ठिकानों के नक्शे और आस-पास के फोन नंबर भी मिले हैं। इसका नाम नंदलाल महाराज बताया जा रहा है। हालांकि इसके नाम बदलकर भारत में घुसने का अंदेशा भी है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की पड़ताल में जुट गई हैं।

आर्मी एयरबेस पर अलर्ट

जासूस के पास सैन्य ठिकानों के नक्शे मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बताया जा रहा है सैन्य ठिकानों को भी सूचना दे दी गई है। बता दें कि साल की शुरुआत में दो जनवरी को पठानकोट में आर्मी एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। उस मामले में भी गिरफ्तार संदिग्धों के पास से सैन्य ठिकानों के नक्शे बरामद हुए थे।

खबरें हैं कि नंदलाल महाराज पाकिस्तानी पासपोर्ट के सहारे देश में घुसा था। राजस्थान इंटेलिजेंस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। नंदलाल महाराज पाकिस्तान के खिप्रो सानगड़ का रहने वाला है। उसके पास से सैटेलाइट फोन, दो मोबाइल सेट और बहुत से पाकिस्तानी सिम कार्ड मिले हैं। इन सिम कार्ड की मदद से वो सीमा पार बात किया करता था। इस जासूस के पास 35 किलो RDX बरामद हुआ है।

नंदलाल के सात से आठ साथी और हैं, जो नंदलाल की गिरफ्तारी के बाद से फरार हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी धरपकड़ की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

LIVE TV