पटना मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से मांगी गयी 50 लाख रुपये रंगदारी

बिहार में जंगलराजपटना: बिहार में जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधीक्षक लखींद्र प्रसाद को बदमाशों ने फोन कर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और पैसे न देने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस के अनुसार, पीएमसीएच के अधीक्षक को बदमाशों ने सोमवार को कई बार फोन कर तथा उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर शाम तक 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी तथा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

डॉक्टर लखींद्र प्रसाद ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स अपना नाम शंकर प्रसाद बता रहा था। बदमाश ने फोन पर उन्हें गालियां दीं और पैसा न देने पर गोली मारने की धमकी दी।

पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि जिस नंबर से डाक्टर लखींद्र प्रसाद को फोन किया गया है, वह पटना का ही नंबर है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मंगलवार को बताया कि चिकित्सक के लिखित बयान के आधार पर पटना के राजीवनगर थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV