बिल गेट्स : बिजनेस में आये बदलाव को लेकर कही ये बात, बिजनेसमैन हो जाएं सावधान!

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी लगातार जारी है। कोरोना के कहर ने जहां एक तरफ देश के अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की रहन-सहन में भी बदलाव ला दिया है।


कोरोना के कारण हुए इस बदलाव पर माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स का बयान सामने आया है। बिल गेट्स ने कहा कि कोरोना महामारी ने छोटे से लेकर बड़े उद्योगों में काम करने के तरीको में बदलाव ला दिया है। अगर यह महामारी खत्म हो भी जाए, तो भी बिजनेस में पहले की तरह परिस्थियां नहीं होगी।

न्यूयॉर्क में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बताया कोरोना के कारण बिजनेस में काम करने का तरीका बदल दिया है। अगर यह महामारी खत्म भी हो जाती है, तो भी बिजनेस का तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा।

गेट्स ने कोरोना महामारी के कारण बिजनेस में हुए बदलाव के मुद्दे पर कहा, ‘जिस तरीके से कोरोना ने बिजनेस के कामों पर प्रभाव पड़ा है, उससे आने वाले दिनों में 50% बिजनेस के काम करने का दिन 30% तक कम हो सकता हैं।’


उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरीके से पहले बिजनेस को डेवलप करने के लिए जो आमने-सामने मीटिंग हुआ करती थी, कोरोना के कारण वैसा ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सिस्टम खत्म हो जाएगा। बिजनेस के लिए जो कंपंनिया बिजनेस ट्रिप पर जाया करती थी, शायद वो भी जाना कम कर देंगी।’

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने फेसबुक कपंनी का उदाहरण देते हुए बताया कि फेसबुक जैसी कपंनियां अपने कर्मचारियों को ‘हाइब्रिड वर्कप्लेस मॉडल’ पर काम करेंगे।

‘हाइब्रिड वर्कप्लेस मॉडल’ वह है, अगर कोई कर्मचारी ऑफिस नहीं आ पा रहा है तो वह कहीं से भी काम कर सकता है। अगर संभव हो , तो कर्मचारी को सप्ताह में आधे दिन के लिए ही ऑफिस वर्क करना होगा।

LIVE TV