बिना नाम लिए ही CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्‍त नहीं

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून (Agricultural Laws) को लेकर देश में राजनीति काफी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन (Kisan Protest) को लेकर उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर निशाना साधा है। बता दें कि सीएम योगी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्‍यास करने मेरठ पहुंचे हैं जहां उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश की एकता और अखंडता को चुनौती दे रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार को सफल नहीं होने दिया जाएगा। आगे सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए विभिन्‍न क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का विस्‍तार से उल्‍लेख किया। योगी ने दावा करते हुए कह कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी बहन बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मेरठ में कुल 88 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया गया।

सीएम योगी आज यानी रविवार को मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित केंद्रीय पुस्तकालय भवन का भी उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम योगी ने छात्रों और शिक्षकों के साथ किसानों को भी संबोधित किया। संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, किसानों को इस्‍तेमाल कर अपना हित साधने की कोशिशों को देश समझ रहा है। इन साजिशों को बेनकाब करते हुए असफल बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, “किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है। किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है। ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है।”

LIVE TV