बिना किसी भेदभाव के पाक का रिपोर्ट कार्ड बनायेगा फ्रांस, FATF बैठक में होगी समीक्षा

अगले माह से पेरिस में होने जा रही ‘वित्तीय कार्यवाई कार्यबल’ (FATF) की बैठक से पहले फ्रांस ने पाकिस्तान के बारे में अपनी राय साफ़ कर दी है. फ्रांस के अनुसार आतंक के खिलाफ पाकिस्तान की कार्यवाई का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के बाद ही कई बड़े फैसले लिए जायेंगे. आपको बता दें कि अपनी हरकतों से FATF की सूची में कई पायदान गिरकर ग्रे सूची में पहुंचे पाकिस्तान पर आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग को लेकर ब्लैक लिस्ट किये जाने की फ्रांस की तैयारी कर ली है.

FATF का फैसला

FATF की ग्रे सूची में पहुंचा पाकिस्तान-

अपनी हरकतों से बाज न आने के कारण पाकिस्तान FATF की वरीयता सूची में कई पायदान नीचे गिरकर ग्रे सूची में पहुँच गया है. अब इसके बाद फ्रांस पाकिस्तान की आतंकी कार्यवाई की समीक्षा करेगा और उसके बाद पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग को लेकर ब्लैक लिस्ट किये जाने का फैसला लिया जा सकता है.

कांग्रेस में बतौर अध्यक्ष जल्द होगी राहुल गाँधी की वापसी, चुनावी हार के बाद छोड़ा था पद

अगर सूत्रों की माने तो बीजिंग में हाल ही में आयोजित हुई बैठक में एफएटीएफ की एशिया-प्रशांत समूह की बैठक में तकनीकी दृष्टिकोण से पाकिस्तान की स्थिति का विश्लेषण किया गया है। पाकिस्तान को अगले महीने होने वाली बैठक में आतंक के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करनी है और अपनी कार्ययोजना बनानी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अमेरिका से उसे ब्लैकलिस्ट होने से बचाने की अपील की है।
LIVE TV