कांग्रेस में बतौर अध्यक्ष जल्द होगी राहुल गाँधी की वापसी, चुनावी हार के बाद छोड़ा था पद

कांग्रेस में राहुल गांधी की बतौर अध्यक्ष जल्द ही वापसी होने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सूत्रों की मानें तो राहुल गाँधी के करीबी नेताओं ने इच्छा जताई है कि एक बार फिर से राहुल सक्रिय तरीके से विपक्ष का मुकाबला करते दिखाई दें. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.

राहुल गाँधी की वापसी

पार्टी ने कड़ी मसक्कत के बाद सोनिया को चुना था अध्यक्ष-

बीते दिनों पार्टी ने कड़े मंथन के बाद सोनिया गांधी को बतौर कार्यकारी अध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब राहुल गाँधी की दोबारा ताजपोशी के लिए पार्टी ने फिर से ब्रांडिंग शुरू कर दी है. इसकी शुरूआत 28 जनवरी को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से की जा रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अमित शाह, जे.पी. नड्डा और जावड़ेकर ने संभाली चुनावी कमान

अमेठी में हार के बाद वायनाड तक सीमित रह गए थे राहुल-

दरअसल अमेठी में चुनाव हार जाने के बाद राहुल ने अपने को केरल के नए संसदीय क्षेत्र वायनाड तक सीमित कर लिया था। दिल्ली रैली के बाद से टीम राहुल उनकी वापसी को लेकर सक्रिय है। इन्हीं नेताओं का दबाव था जिसके चलते सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया ताकि भवष्यि में राहुल को फिर इस पद के लिए मना लिया जाए।

LIVE TV