बिजली विभाग की अनोखी पहल! फिल्मी अंदाज में लोगों से की अपील

रिपोर्ट – राम चंद्र सैनी

फतेहपुर– यूपी के फतेहपुर जिले में बिजली का बिल जमा करने के लिए अनोखे अंदाज में अपील की जा रही है। फ़िल्मी अंदाज में बिजली का बिल जमा करने की अपील के साथ ही बिजली विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। जिले के सभी इलाकों में बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा यह एनाउंसमेंट लोगों को खूब लुभा रहा है।

इस काम के लिए के लिए बिजली विभाग द्वारा पेशेवर एनाउंसर की सेवाएं ली जा रही है ।एनाउंसर वहीद अपने अंदाज में लोगो से बिजली का बिल जमा करने की अपील कर रहा है। एनाउंसर बोलता है कि ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता और बिजली का बिल जमा करने का इससे अच्छा मौका मिल नही सकता । एनाउंसर कहता है नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता जिसका बिल जमा है।

उसके घर में अँधेरा हो नहीं सकता। अपनी घोषणा में बिजली विभाग का एनाउंसर बिजली विभाग की योजनाओं की जानकारी भी लोगो को शेरो शायरी की अंदाज में दे रहा है।एनाउंसर कहता है कि पैसा फर्क डाल देता है इन्सानी रिश्तो में बिजली का बिल जमा करिये आसान किश्तों में ।

सरकार द्वारा बिजली के बिल पर ब्याज माफ़ किए जाने की जानकारी भी एनाउंसर लोगो को अपने ही अंदाज में देता है एनाउंसर बोलता है कि एक बात बिल्कुल साफ है बिजली के बिल पर ब्याज बिल्कुल माफ़ है किसी जमाने में मेले और हॉट में जिस तरीके से व्यापारी एनाउंसरो की मदद से अपने सामान की बिक्री बढ़ाने के लिए एनाउंसमेंट का सहारा लिया करत थे।

अमेठी पुलिस को मिली सफलता, हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अब उसी अंदाज में जिले का बिजली विभाग लोगो तक अपनी बात पहुँचा रहा है । इस अंदाज में बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से की जा रही अपील आसानी से उन तक पहुँच रही है।वहीँ इस मामले अधिशासी अभियंता का कहना है कि यह पहल हमलोगों की राय के बाद शुरू की गई है यह प्रयोग जिले के जगह लागू किया गया है , जिससे लोगों में काफी जागरूकता भी आ रही है और बिजली विभाग के उपभोक्ताओं बकाया बिजली का बिल जमा कर भी रहे हैं।

LIVE TV