बिजली बिल न जमा करने पर राजस्व टीम ने की सीज किया पेट्रोल पंप

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – यूपी के फतेहपुर जिले में जहाँ बिजली बिल के बकायेदारी को जमा कराने के लिए शासन द्वारा नई नई योजनाओ के तहत जमा कराये जाने की पहल कराइ जा रही है।

वहीँ बड़े बकायेदारों के यहाँ राजस्व विभाग द्वारा सीज की कार्यवाही भी की कजा रही है , ताज़ा मामला है मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाई वे 2 स्थित ओम फिलिंग स्टेशन का है।

बहुत जल्द भारत में लांच होने वाला है Vivo का सबसे दमदार स्मार्टफोन , सबसे ज्यादा mAH बैटरी के साथ…

जहाँ डीएम के निर्देश पर आज राजस्व टीम ने पेट्रोल पम्प में छापेमारी करते हुए सीज की कार्यवाही की है, वहीँ तहसीलदार ने बताया की बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजी गई थी लेकिन बकाया न जमा करने पर कार्यवाही की गई है।

लेखपाल संघ का धरना जारी, 14 लेखपालों को किया गया सस्पेंड एफआईआर दर्ज

अगर बकायेदारी किये बगैर पेट्रोल पम्प चालू किया जाता है तो मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की जाएगी |

LIVE TV