नोएडा के इस बड़े मॉल की सिर्फ इस वजह से कटा बिजली कनेक्शन, पढ़ेंगे तभी जानेंगे

बिजली विभाग ने मंगलवार को नोएडा सेक्टर-38ए स्थित ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) का बिजली कनेक्शन काट दिया। जीआईपी पर बिजली विभाग का करीब एक करोड़ रुपये का बिल बकाया है। एक साल में दूसरी बार मॉल का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इससे मॉल परिसर का काफी हिस्सा अंधेरे में डूब गया है।

बिजली कनेक्शन

जीआईपी मॉल ने दस हजार किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया है। मॉल में सेक्टर-45 स्थित 132 केवी के उपकेंद्र से 33 केवीए की लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है। मॉल प्रबंधनको जनवरी के बिल का एक करोड़ रुपया 15 फरवरी 2019 तक जमा करना था। एसडीओ अब्बास काजमी ने बताया कि मंगलवार को देर शाम मॉल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। अब पूरा बिल जमा होने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

विनायक चतुर्थी का व्रत और पूजन कर गणपति से मांगे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

अधिशासी अभियंता अजय ओझा ने बताया कि नवंबर 2017 में भी करीब 7 करोड़ रुपये बिल जमा न करने पर दस दिन तक मॉल का बिजली कनेक्शन कटा रहा था। बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा गया था। इसके बाद, सितंबर 2018 में भी बिजली कनेक्शन एक सप्ताह तक कटा रहा था। तब मॉल पर 2.95 करोड़ रुपये का बिल बकाया था।

मॉल प्रबंधन को बिल जमा करने के लिए दो सप्ताह तक समय मिला था। जनवरी के बाद अब फरवरी का बिल भी तैयार होने वाला है। अब बिल की पूरी राशि जमा होने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।- अजय ओझा, अधिशासी अभियंता, पावर कॉरपोरेशन

 

 

LIVE TV