बिग बॉस 10 के बाद लूलिया के साथ ये रियलिटी शो करेंगे सलमान
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 10 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
बिग बॉस ऐसा रियलिटी शो है जिसे सलमान होस्ट करते हैं.
इससे पहले सलमान ने किसी और शो को होस्ट नहीं किया.
लेकिन अब सलमान बिग बॉस के अलावा भी एक और रियलिटी शो को होस्ट करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें; नहीं हो पाया पूरा नवाज़ुद्दीन के बचपन का सपना
बिग बॉस का नया सीजन 16 अक्टूबर से कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला है.
बिग बॉस 10 के बाद सलमान इस शो की शूटिंग शुरू करेंगे. इस शो का नाम ‘द फार्म’ है.
यह भी पढ़ें; सनी को एक बार फिर चढ़ा प्यार का बुखार लेकिन इंसान से नहीं…
यह शो भी विदेशी शो का भारतीय वर्जन है. सलमान के साथ इस शो में यूलिया भी शामिल हो सकती हैं.
बिग बॉस 10 जैसा है कांसेप्ट
खबरों के मुताबिक, सलमान ने इस बात का खुलासा खुद किया, ‘बिग बॉस के बाद मैं रियलिटी शो ‘द फार्म’ की शूटिंग शुरू करूंगा. यह शो भी ‘बिग बॉस’ के जैसा ही है. इस शो में कंटेस्टेंट्स को फार्म में खेती करनी होगी.’
सलमान शो ‘द फार्म’ को जज करेंगे.
सलमान ने कहा, ‘मैं बहुत खराब जज सबित्न होऊंगा. जब कभी मैं रियलिटी शोज में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने जाता हूं और मुझसे कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा जाता है तो मैं बहुत कंफ्यूज हो जाता हूं. मैं दो लोगों में से किसी एक को नहीं चुन सकता. मुझसे किसी कंटेस्टेंट की बुराई नहीं होती है.’