
मुंबई.टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ में श्रीसंत के बाद सबसे ज्यादा हंगामा बरपाने वाले कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर शो के बाद अपने गांव पहुंच चुके हैं और वहां भी अपने मस्तमौला अंदाज से गांव के अपने साथियों का दिल जीतने में लगे हैं. ‘बिग बॉस 12’ को दीपिका कक्क़ड़ जीत चुकी हैं और श्रीसंत दूसरे स्थान रहे थे जबकि दीपक ठाकुर तीसरे नंबरे पर रहे.
दीपक ठाकुर बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने अंदाज से न सिर्फ घर के सदस्यों बल्कि ऑडियंस का दिल जीतने की भी कोशिश की. दीपक ठाकुर ने अपने गांव पहुंचते ही अपनी गायकी और श्रीसंत के जिक्र से फिर से अपने चाहने वालों का दिल जीतने की कोशिश की है.
बिग बॉस 12′ में श्रीसंत के साथ दीपक ठाकुर की ट्यूनिंग शुरू में बहुत ही शानदार रही थी, लेकिन फिर बिग बॉस जीतने के चक्कर में दीपक ठाकुर सारी हदों को लांघ गए और हर दोस्ती का इस्तेमाल सिर्फ अपने मतलब करने के लिए करने लगे. इस बात को घर के कई सदस्य और गेस्ट भी कह चुके हैं. लेकिन दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये लेकर फिनाले के दिन शो को क्विट कर दिया था. दीपक जैसे ही अपने गांव पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन दीपक ठाकुर ने यहां श्रीसंत को याद किया और उन्होंने श्रीसंत पर जो सॉन्ग बनाया था उसे गाकर सबको सुनाया.
https://www.instagram.com/p/BsGg_jdjPKZ/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि मुंबई से लौटने के बाद दीपक मीडिया से रू-ब-रू हुए। उनके गांव में दीपक का शानदार स्वागत किया गया। दीपक ने कहा कि शो में मैंने बिहारीपन को पहचान दी। यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। दीपक ने कहा कि बिग-बॉस शो में 13 प्रतिभागियों के साथ उसके अच्छे संबंध रहे। सभी उसे भाई की तरह प्यार करते थे।
Video :- Headline : नई सरकार नया आदेश…
दीपक ठाकुर ने अपने फिल्मों के ऑफर के बारें में बताते हुए कहा कि शो खत्म होने के 12 घंटे के बाद उन्हें तीन फिल्मों में गाने का ऑफर भी मिल गया। एक ऑफर तो टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने दिया जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट थे। दूसरा ऑफर उन्हें श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी से मिला है और इसके अलावा वो धवन प्रोडक्शन की फिल्म में भी गाना गाने वाले हैं।