बाहुबली जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ ‘एवेंजर्स एंडगेम’ निकली टाइटैनिक से भी आगे…

मुंबई। मार्वल की सुपरहिट फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने अब तक कई वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड तोड़ डाले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर डाला है। फिल्म ने भारतीय बाजार में शनिवार तक 290.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

बाहुबली जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ 'एवेंजर्स एंडगेम' निकली टाइटैनिक से भी आगे...

वैसे एवेंजर्स एंडगेम की कमाई रोजाना नए कीर्तिमान रच रही है। फिल्म टाइटैनिक का वर्ल्ड वाइड कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। टाइटैनिक की वर्ल्डवाइड कमाई 153 अरब रुपये थी। एंडगेम की वर्ल्डवाइड कमाई 153 अरब के पार जा चुकी है।

अमेठी से मतदानकर्मियों को लेकर लौट रहा ट्रक पलटा, 1 की मौत 15 घायल

मालूम हो 1997 में रिलीज हुई मूवी टाइटैनिक कभी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 12 साल बाद 2009 में रिलीज हुई अवतार ने इसकी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब एंडगेम ने टाइटैनिक को तीसरे नंबर पर धकेल दिया।

गौरतलब है कि एवेंजर्स एंडगेम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों को एक-एक कर पछाड़ते हुए तेजी से आग बढ़ी। एंडगेम ने स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स, एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, जुरासिक वर्ल्ड जैसी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दूसरी तरफ एंडगेम भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बनने वाली है। एंडगेम बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। एवेंजर्स की पिछली सीरीज इंफिनिटी वॉर ने भी भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी.लेकिन एंडगेम की कमाई बाकी हॉलीवुड फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।

महिला ज्योतिषी ने टीवी एक्टर पर लगाया दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप…

फिल्‍म ने आमिर खान की दंगल, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, रणबीर की संजू और प्रभास की बाहुबली की सप्‍ताहिक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दंगल ने एक सप्‍ताह में 197.54 करोड़ रुपए कमाए, टाइगर जिंदा है ने 206.04 करोड़ रुपए कमाए, ‘संजू’ ने 202 करोड़ रुपए कमाए और बाहुबली ने 247 करोड़ रुपये कमाए थे।

LIVE TV