अमेठी से मतदानकर्मियों को लेकर लौट रहा ट्रक पलटा, 1 की मौत 15 घायल

रिपोर्ट: लोकेश त्रिपाठी/अमेठी  

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के पांचवें चरण का मतदान 6 मई को संपन्न हुआ इसी चरण में अमेठी लोकसभा सीट में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर एक तरफ जहां शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल था. वहीं दूसरी तरफ हे बूथों के मतदान कर्मियों सहित अर्धसैनिक बलों पीएससी के जवानों तथा ईवीएम मशीन को लेकर लौट रहा ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया.

मतदान कर्मी घायल

जिससे एक मतदान अधिकारी प्रथम की मौत हो गई तथा लगभग 15 अन्य घायल हो गए।

दरअसल अमेठी लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर से मतदान कराने के बाद 6 बूथ की पोलिंग पार्टियों को लेकर वापस आ रही एक ट्रक देर रात पलट गई। हादसे में एक मतदान अधिकारी प्रथम की मौत हो गई जबकि दर्जनभर अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर से मतदान कार्य समाप्त करने के बाद मतदेय स्थल 233, 234, 241, 242, 243 और 244 के मतदान कार्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त होने के उपरांत खुश होकर ईवीएम एवं वीवीपैड को सील पैक करके स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए एक ट्रक द्वारा हलियापुर से मुसाफिरखाना गौरीगंज रोड से वाया नेता रोड जामो गौरीगंज रोड की ओर आ रही थी।

रास्ते में गौरीगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक एक अंधे मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर बगल सड़क से उतर कर नीचे खाई में जा गिरी।जिससे हादसे में मौके पर ही एक मतदान अधिकारी प्रथम पेशे से शिक्षक ओमप्रकाश की मौत हो गई.

जबकि दर्जनभर अन्य लोगों के घायल हो गए और ईवीएम मशीन वीवीपैट गिरकर बिखर गए सूचना पर आनन फानन में डॉ राम मनोहर मिश्र जिलाधिकारी अमेठी, वंदिता श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी अमेठी, दयाराम सरोज अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के साथ एआरटीओ प्रशासन एल बी सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

नौगजा पीर मजार की अजब है कहानी, यहाँ लोग घड़ी चढ़ाकर मांगते हैं दुआ

वहां पर बिखरी ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट को तत्काल दूसरी गाड़ी में रखकर स्ट्रांग रूम भिजवाया और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

जहां पर तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया तथा बाकी सभी घायलों का इलाज  मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में चल रहा है.

चुनाव की दृष्टि से इस में सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी भी ईवीएम मशीन या वीवीपैट में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई सभी को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में जमा करवा दिया गया है।

LIVE TV