बाल बाल बचे डीएम! राहत सामग्री बांटते समय हुआ हादसा, देखें वीडियो

REPORT – KASHI NATH

वाराणसीः वाराणसी के जिलाधिकारी उस वक्त बाल बाल बचे जब वो खुद बाढ़ राहत सामग्री बांट रहे थे। वाराणसी के वरुणा नदी के प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, कप्तान आनंद कुलकर्णी समेत एनडीआरएफ की टीम बाढ़ का दौरा कर रही थी।

और खुद डीएम इसका नेतृत्व कर रहे थे। डीएम सुरेंद्र जब राहत सामग्री बांट रहे थे तभी वह दीवार अचानक ढह गई जिसके सहारे डीएम खड़े थे। हालांकि दीवार गिरने के बाद डीएम गिरे।

लेकिन बगल में खड़ी एनडीआरएफ की बोट पर जिसके वजह से उन्हें मामूली चोटें आई। वहीं बोट पर बैठे बच्चे दीवार गिरने से घायल हो गए क्योंकि दीवार का कुछ हिस्सा बोट पर गिर गया था। वहीं बोट पर पुलिस कप्तान आनंद कुलकर्णी मौजूद थे।

सपा विधायक ने किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों को दिए तोहफे

जिन्होंने डीएम को संभालने की कोशिश की । मगर डीएम सुरेंद्र काफी फुर्ती दिखाते हुए बोट पर गिरे दीवार के हिस्से को उठा उठाकार नीचे फेंकने लगे।

LIVE TV