‘बालिका वधू’ के 12 साल बाद दोबारा प्रसारण के मौके पर अनूप सोनी ने शो को लेकर किया ये खुलासा…

इस वक्त चल रहे लॉकडाउन में नए टीवी शोज़ का प्रसारण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पुराने शोज़ को दोबारा दिखाया जा रहा है और यादें ताज़ा हो रही है. अब कलर्स ने अपने पिटारे में से अपना सबसे लोकप्रिय सीरियाल निकाला है. अब 12 साल बाद फिर से  ‘बालिका वधू’ को लोग देख पाएंगे. इस शो में आनंदी से लेकर दादी सा, जग्या और भैरव हर किरदार ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ी थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में भैरव का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी  इस शो को करने से तीन बार इनकार कर चुके थे

 

अनूप

 

इसका खुलासा अनूप सोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। अभिनेता ने कहा- ‘उस वक्त मेरा सीआईडी स्पेशल ब्यूरो खत्म हो गया था और मैं एक ब्रेक लेना चाहता था। इसके अलावा, कलर्स ने उस समय शो लॉन्च नहीं किया था, इसलिए मैं शो को लेकर मेरी दिलचस्पी कम थी। मुझे प्रोडक्शन हाउस और लेखकों से बहुत सारे फोन आए लेकिन मैंने दो-तीन बार शो के लिए मना कर दिया क्योंकि मैं एक ब्रेक लेना चाहता था।’

मुकेश खन्ना के सोनाक्षी सिन्हा को लेकर तंज पर एक्टर ने दी सफाई, बोले- नीचा दिखाने का इरादा नहीं था…

अनूप ने आगे कहा- ‘जैसा कि कहते हैं जो होना तय है, वो होगा, इसलिए मैंने शो किया और ये आइकॉनिक हो गया।’ इस शो के सभी किरदार अपने आप में खास है। इस सीरियल में अविका गौर, अविनाश मुखर्जी, सुरेखा सीकरी, स्मिता बंसल, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रत्युषा बैनर्जी और तोरल रासपुत्रा थे।

 

आपको बता दें, सिद्धार्थ सेनगुप्ता और प्रदीप यादव के निर्देशन में चलने वाला यह धारावाहिक टीवी पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला पहला शो है। वर्ष 2008 से शुरू हुए इस धारावाहिक ने वर्ष 2016 तक टीवी पर दो हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

 

‘बालिका वधू’ का टीवी पर दोबारा प्रसारण कलर्स पर 13 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस शो की वापसी से दर्शक उत्साहित हैं। हालांकि इस शो में आनंदी के युवावस्था का किरदार निभाने वाली प्रत्युष बनर्जी अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्रत्युषा की मौत 2016 में हो गई थी।

 

 

LIVE TV