MOVIE REVIEW : काला चश्मा लगाकर भी नहीं देख सकते ‘बार बार देखो’

 

बार बार देखोफिल्म- बार बार देखो

रेटिंग- 2/5

स्टारकास्ट- कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारिका, राम कपूर

डायरेक्टर- नित्या मेहरा

प्रोड्यूसर- करण जौहर, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर

म्यूजिक- बादशाह, बिलाल सईद, जसलीन रॉयल, अर्को, अमाल मलिक

अवधि- 2 घंटे 27 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

बार बार देखो की कहानी- यह फिल्म टाइम ट्रैवेलिंग पर बेस्ड है. जय वर्मा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और दीया (कटरीना कैफ) की अरेंज मैरिज होती है। शादी से एक दिन पहले जय शादी के लिए नहीं मानता है  क्योंकि वह शादी करने के बजाय कैंब्रिज जाकर पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन दीया ये सब नहीं समझ पाती। जय जब अगले दिन सोकर उठता है तो खुद को दीया के साथ हनीमून पर पाता  है। जय कुछ समझ नहीं पाता, अगले दिन जब उसकी नींद खुलती है तो 2016 से उसकी लाइफ 2018 में आ चुकी होती है। अगले दिन उसकी आंख 2034 में खुलती है। इस समय  उसका 16 साल का बेटा भी होता है और उसका दीया के साथ तलाक होने वाला होता है। जय अपनी लाइफ में हुई उठा पटक को सही करना चाहता पर वह समझ नहीं पाता कि कैसे करे।

डायरेक्शन- फिल्म में बेसिक  कमियां हैं। इसके साथ ही अच्छे निर्देशन की भी कमी है। फिल्म में एक दमदार स्टारकास्ट की जरूरत थी। वहीं, फिल्म का सेकेंड हाफ काफी थका हुआ है।

अभिनय- सिद्धार्थ और कटरीना ने ठीकठाक एक्टिंग की है । दोनों ही अपने कैरेक्टर को और भी अच्छे से निभा सकते थे। हालांकि उन्होंने ऐसा नही किया।

संगीत- काला चश्मा तो फिल्म की रिलीज़ से पहले ही सुपरहिट हो गया था। बाकी गाने भी अच्छे हैं।

क्यों देखें- कटरीना कैफ का नया अंदाज आपको देखने में काफी अच्छा लगेगा।

क्यों न देखे- फिल्म की कहानी सेकेंड हाफ के बाद बोरिंग लगने लगेगी।

 

LIVE TV