बारिश के मौसम में अगर किसी के भी घर पर मिला डेंगू का लार्वा तो देना होगा इतने रुपए का जुर्माना

बरसात के मौसम में यदि किसी घर में डेंगू का लार्वा मिला तो पांच हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। इसके लिए नगर निगम की टीम लगातार निरीक्षण करेगी। किसी भी घर में पानी इकट्ठा होने पर वहां लार्वा मिला तो मकान स्वामी का चालान किया जाएगा। विशेषज्ञ तत्काल इसकी रिपोर्ट नगर स्वास्थ्य अधिकारी को देंगे।
बारिश के मौसम

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने बताया कि शुक्रवार से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जाएगी। इससे पहले रायपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कई घरों में ड्रम, कूलर आदि पड़े हुए पाए गए थे। इनमें पानी एकत्र होने के चलते लोगों को चेतावनी दी गई है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी भी घर में जमा पानी में डेंगू या मलेरिया का लार्वा पाया गया तो मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस जुर्माने को तत्काल प्रभाव से मौके पर ही वसूला जाएगा।

उत्तराखंड सरकार का जलपान को लेकर यह बढ़ा फैसला, अब खर्च होगा दोगुना…
उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेषज्ञों की टीम मच्छरों के लार्वा की रिपोर्ट लगातार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएगी। ताकि समय आने पर यहां पर नियंत्रण की कार्रवाई भी की जा सके।

ऐसा हो तो हो जाएं सावधान

– पानी की खुली बोतलें या डब्बे घर की छत पर न फेंकें।
– पानी की टंकी का ढक्कन खुला न छोड़ें।
– कोई आधा ड्रम है तो उसे बाहर ढक कर रखें या उसे नष्ट कर दें।
– अंडर वाटर टैंक को ठीक से ढकें ताकि इसमें मच्छर न पनपें।
– घर के बाहर नाली में जल ठहराव न होने पाए।
LIVE TV