बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच खत्म हुई मुठभेड़, एक आतंकी समेत SPO शहीद

कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। बारामूला में हुई इस मुठभेड़ एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया। धारा 370 हटाने के बाद से 16 दिन बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा।

बारामूला

सीआरपीएफ, सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक संयुक्त अभियान में आतंकवादी फंस गए थे. बारामूला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस दौरान, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई.” घाटी में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से शांति रही है, हालांकि कुछ छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं.

आज होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, दोपहर 11 बजे राजभवन में दिलाई जाएगी शपथ

पिछले महीने बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. आतंकियों की मौजूदगी देख कर सेना ने उन्हें ललकारा और दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए.

 

LIVE TV