बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज में देशी शराब के ठेके से खरीद कर पी गई जहरीली शराब से दस लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग गंभीर हालत में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे हैं। हालत गंभीर देखते हुए तीन को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है जबकि अन्य को सीएचसी सूरतगंज, फतेहपुर और रामनगर से जिला अस्पताल भेज कर इलाज कराया जा रहा है।

बाराबंकी
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी, एसपी अजय साहनी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रामनगर, हल्का दारोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सीओ और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित करते के लिए संस्तुति की है। मामले में जा

उधर देशी शराब के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतकों में पिता व उसके तीन पुत्रों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर पूरे रानीगंज में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार रात रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से करीब तीस लोगों ने शराब खरीद कर पी थी। इसके कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। मुकेश की घर पर ही मौत हो गई। अन्य की हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी सूरतगंज, रामनगर और फतेहपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से ग्यारह लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसमें करीब दस लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानिए सूरत दमकल विभाग के पास 22 मंजिल तक पहुंचने वाली सीढ़ी लेकिन आखिर क्यों नही पहुंची उस दिन…

सोनू (25) पुत्र सुरेश, राजेश (35) पुत्र सालिकराम ग्राम अकोहरा, रमेश (35) पुत्र छोटेलाल, सोनू (25) पुत्र छोटेलाल , मुकेश (28) पुत्र छोटे लाल, छोटेलाल (60) पुत्र घूरु सभी निवासी रानीगंज, सूर्यभान पुत्र सूर्यबख्श ग्राम पिपरी महार, राजेंद्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी, महेंद्र पुत्र कप्तान निवासी सेमरायं और ततहेरा निवासी महेंद्र पुत्र दलगंजन शामिल हैं।

मृतक छोटे लाल के पुत्र विकास ने बताया कि पिता और चाचा ने गांव स्थित शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी थी। जिसमें मुकेश की घर पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई। अन्य की हालत बिगड़नें पर उन्हें निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम उदयभानु त्रिपाठी एसपी अजय साहनी समेत विभागीय अधिकारियों के साथ गांव पहुंच गए। और मामले की जांच शुरु कर दी। एसपी के आदेश पर ठेकेदार दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जिले की सभी शराब की दुकानों पर जांच शुरु कर दी गई है।

LIVE TV