बाबा हरदेव पंचतत्व में‍ विलीन, पत्नी को निरंकारी मिशन की कमान

नई दिल्ली। दिल्ली के निगमबोध घाट पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सीएनजी शवदाह गृह में हर ओर ‘तू ही निरंकार’ के उद्घोष के बीच उनका पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया। निरंकारी बाबा के दामाद का अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया। इससे पहले निरंकारी बाबा की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया से आए तीन लाख से ज्यादा भक्त शामिल हुए।
बाबा हरदेव

बाबा हरदेव के अंतिम दर्शन

इसके साथ ही बड़ी खबर यह भी है कि अब निरंकारी मिशन की कमान बाबा हरदेव सिंह की प‍त्नी संविदर कौर संभालेंगी। निरंकारी मिशन की परंपरा के अनुसार पिछले तीन गुरु एक ही परिवार के थे। इसी वजह से उनकी पत्नी अब इस मिशन की कमान संभालेंगी।
पहले खबरें आ रही थीं कि अब बाबा के बड़े दामाद संदीप खिंडा को निरंकारी मिशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन अब साफ हो गया है कि निरंकारी मिशन अपनी परंपरा को निभाते हुए बाबा हरदेव सिंह की प‍त्नी संविदर कौर को यह अहम जिम्मेदारी सौंपेेगा। निरंकारी मिशन के प‍ब्लिसिटी इंचार्ज कृपा सागर ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि मंगलवार को संत निरंकारी मंडल की बैठक हुई। इसमें संविदर कौर को निरंकारी मंडल ने अहम जिम्मेदारी देते हुए दुपट्टा पहनाया।
बाबाजी की छोटी बेटी के नाम की गद्दी के लिए कोई घोषणा का गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बाबा जी की छोटी बेटी सुभिक्षा और मिशन के चेयरमैन गोबिंद को गुरु गद्दी पर बिठाए जाने की चर्चा थी। हालांकि वे गुरु गद्दी पर नहीं बैठेंगी, पर मिशन में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
LIVE TV