बाबा रामदेव ने सीएम को कराया योगाभ्यास, योगी बोले- पत्रकार भी करें योगा
लखनऊ। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी के तहत बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोगों को योग मुद्राओं की प्रैक्टिस कराई।
आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। धर्म सिंह सैनी के मुताबिक, इस योगाभ्यास में योगाचार्य स्वामी रामदेव, योगाचार्य चिन्मय पाण्डया सहित विभिन्न योग संस्थानों के अलावा राज्य के सारे मंत्रियों, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे।
यहां सिद्धार्थ नाथ सिंह और महेंद्र सिंह जैसे मंत्रियों के लिए योग नया तो नहीं था, लेकिन कई मंत्री पहली बार योग करते दिखाई दिए। सुबह-सुबह योग के दौरान कई ऐसे हलके-फुलके क्षण आए, जब बाबा रामदेव योग के दौरान लोगों को हंसाते रहे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बोलते हुए पत्रकारों पर भी चुटकी ली और कहा कि अगर पत्रकार भी योग करेंगे तो तन मन से स्वस्थ रहेंगे और तब कहीं ज्यादा पॉजिटिव न्यूज़ दे सकेंगे।