SC ने दिया आदेश, बाबरी मामले में आडवाणी-जोशी समेत 13 नेताओं पर साजिश का चलेगा केस

बाबरीनई दिल्ली। अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के 13 नेताओं पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा। इस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के दो मामलों पर ट्रायल चल रहा है। ढांचा गिराए जाने के वक्त मौजूद अज्ञात कारसेवकों के खिलाफ केस लखनऊ कोर्ट में और बीजेपी लीडर्स से जुड़ा एक केस रायबरेली कोर्ट में है।

6 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो एफआईआर से जुड़े मामलों की एक साथ सुनवाई करने के ऑप्शन पर भी विचार करने को कहा था। इस पर भी बुधवार को फैसला आज फैसला आ सकता है। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा था, “इस मामले में 25 साल गुजर चुके हैं, जस्टिस को ध्यान में रखते हुए डे-टु-डे बेस पर इन मामले की सुनवाई के ऑर्डर दे सकते हैं, जो कि दो साल के भीतर पूरी हो सकती है।” SC ने ये भी कहा था कि महज टेक्निकल ग्राउंड पर राहत नहीं दी जा सकती है।

दोनों केस के ज्वाइंट ट्रायल और रायबरेली का केस ट्रांसफर किए जाने का आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के वकील केके वेणुगोपाल ने विरोध किया था। वेणुगोपाल ने कहा था, “दोनों मामलों में अलग-अलग लोग आरोपी हैं। दोनों जगहों पर ट्रायल एडवांस स्टेज पर चल रहा है। ज्वाइंट ट्रायल चलने की हालत में नए सिरे प्रोसीडिंग्स शुरू होंगी।”

LIVE TV