बाढ़ग्रस्त चार जिलों के लिए डॉक्टरों की टीम रवाना

बाढ़ग्रस्त जिलोंलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार सुबह भाजपा प्रदेश मुख्यालय से बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए डॉक्टरों की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। डाक्टरों की यह टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फैली बीमारियों से वहां की जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बीमारियों से ग्रस्त लोगों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगी। 

49 बच्चों की मौत पर CM योगी ने लिया एक्शन, DM, CMO, CMS पद से हटाए गए

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चिकित्सकीय दल में चार टीमें विभिन्न जनपदों में चलाए जा रहे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से बाढ़ पीड़ितजनों के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए भेजी जा रही है। इसमें पहला दल डॉ. अभय मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बलरामपुर जिले में, दूसरा दल डॉ. वैभव खन्ना के नेतृत्व में बाराबंकी जिले में, तीसरा दल डॉ. आर. ठुकराल के नेतृत्व में सीतापुर जिले में तथा चौथा दल डॉ. मनोज मिश्रा एवं डॉ. विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में गोंडा जिले में भेजा जा रहा है।

यूपी एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश मुनेश यादव का धरदबोचा

कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे प्रदेश के मंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में भेजें जा रहे चिकित्सीय दल बाढ़ पीड़ित लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएगा।

LIVE TV