फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में 49 बच्चों के मौत के मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए डीएम को हटा दिया है। इसके अलावा सीएमओ और सीएमएस को भी हटा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के प्रवक्ता ने जनपद फर्रूखाबाद में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि शासन स्तर से उच्चस्तरीय टीम भेजकर घटना की तथ्यात्मक एवं तकनीकी छानबीन करायी जाएगी ताकि बच्चों की मृत्यु की वस्तुस्थिति का पता चल सके।
प्रवक्ता ने कहा कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 21 अगस्त, 2017 के बीच जिला महिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद में प्रसव के लिए 461 महिलाएं एडमिट की गईं। जिनके द्वारा 468 बच्चों को जन्म दिया गया। इनमें 19 बच्चे स्टिलबॉर्न (पैदा होते ही मृत्यु हो जाना) थे। बाकी 449 बच्चों में से जन्म के समय 66 क्रिटिकल बच्चों को न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया, जिनमें से 60 बच्चों की रिकवरी हुई, शेष 6 बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुआ उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत
इसके अलावा, 145 बच्चे विभिन्न चिकित्सकों एवं अस्पतालों से जिला महिला अस्पताल, फर्रूखाबाद के लिए रेफर किए गए, जिनमें से 121 बच्चे इलाज से स्वस्थ हो गए। इस प्रकार 20 जुलाई से 21 अगस्त, 2017 के बीच 49 नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई, जिसमें 19 स्टिलबाॅर्न बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन का आगाज, डोकलाम विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी-चिनफिंग