यूपी एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश मुनेश यादव का धरदबोचा

एसटीएफकानपुर। कानपुर की एसटीएफ इकाई द्वारा की गई गिरफ्तारी से आधा दर्जन जिलों में कायम ‘मुनेश यादव’ की दहशत अब खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश में जालौन, औरैया और इटावा और मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बीहड़ी गांवों में आतंक फैलाने वाले 15 हजार के इनामी डकैत मुनेश यादव को एसटीएफ ने दबोच लिया है। वह पिछले साल झांसी कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से भाग गया था। उस पर हत्या, अपहरण, बलात्कार सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।

जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा जागीर गांव निवासी इनामी डकैत मुनेश यादव बीहड़ के गांवों में रंगदारी वसूलता था। चंबल के खूंखार डाकू गिरोहों का सक्रिय सदस्य रह चुके मुनेश का इतना खौफ कायम था कि उसके फरमान को सुन दहशतजदा लोग उसे अपनी खेतीबाड़ी भी बेचकर रंगदारी अदा कर देने को मजबूर होते थे।

एसटीएफ की हिरासत में मुनेश यादव ने बताया कि 1996 में उसकी सलीम गुर्जर गैंग ने पकड़ कर ली थी। डेढ़ माह तक वह सलीम गैंग की पकड़ में रहा। बाद में पुलिस मुठभेड़ में सलीम के कई साथी मारे गए और वह भाग निकल।  इसके बाद से सलीम उसका दुश्मन बन गया था। इसी दौरान डाकू जगजीवन गैंग से उसका दोस्ताना हो गया।

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन का आगाज, डोकलाम विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे मोदी-चिनफिंग

LIVE TV