बाजार में जारी GST इफैक्ट, ह्यूंडई ने घटाई कारों की कीमतें
नई दिल्ली। 1 जुलाई से लागू हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST का ऑटो इंडस्ट्री पर लगातार पॉजिटिव इफैक्ट हो रहा है। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों के बाद अब ह्यूंडई ने भी अपनी कारों के दाम 5.9 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। जीएसटी लागू होने के करीब 1 हफ्ते बाद कंपनी ने इस बैनिफिट की घोषणा की है। ह्यूंडई मोटर इंडिया की कीमतों में कटौती अलग-अलग राज्यों की पहले से चल रही वैट टैक्स व्यवस्था के हिसाब से बदल जाएंगी। 5.9 प्रतिशत का ये प्राइस कट दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर होगा। बता दें कि इन कारों की घटी हुई कीमत 1 जुलाई 2017 से लागू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर में, शिष्यों को देंगे आशिर्वाद
ह्यूंडई ने अभी कीमतों में कटौती की जानकारी सिर्फ प्रतिशत में दी है, कुछ ही समय में मॉडल के हिसाब से कारों की घटी और बढ़ी कीमत हम आपको मूहैया कराएंगे। माना जा रहा है कि कंपनी नई लॉन्च कारें मसलन ग्रैंड आई10 और एक्सेंट फेसलिफ्ट की कीमतों में भी कमी करने वाली है। इसके साथ ही ह्यूंडई की अपकमिंग कार न्यू-जेन वर्ना की कीमत भी कम होगी, ऐसे में देखना ये है कि कंपनी कार को किस कीमत पर लॉन्च करती है।
यह भी पढ़ें: मुंबई विस्फोट का टाडा आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार